डॉली की डोली 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इसे अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान ने मिलकर बनाया है। सोनम कपूर लीड रोल में हैं और इस फिल्म को लेकर वे कितनी उत्साहित हैं ये फोटो में नजर आ ही रहा है। हाल ही में इस फिल्म का म्युजिक लांच किया गया। पेश है इस अवसर की चित्रमय झलकी। सभी चित्र : गिरीश श्रीवास्तव।