'दोस्ती अनोखी' की एक्टर इस्मीत कोहली ने साहिल फुल्ल को लेकर कहा, हम दोनों की खूब बनती है

शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (13:13 IST)
'कुछ दोस्त बनते हैं और कुछ परिवार, और फिर कुछ ऐसे दोस्त होते हैं, जो परिवार बन जाते हैं।' इस विचार को बड़ी खूबसूरती से दर्शा रहा है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी'। दोस्ती के इस अनोखे रिश्ते को दर्शाता यह शो एक बुजुर्ग इंसान जगन्नाथ मिश्रा की कहानी है, जिन्हें पूर्वी नाम की एक जोश से भरी यंग लड़की के जरिए अपनी जिंदगी का मकसद मिलेगा। 

 
इस शो के वर्तमान ट्रैक में दिखाया जाएगा कि पूर्वी, जगन्नाथ और कुसुम का आभार जताएगी, जिन्होंने उसके मां-बाप के सामने उसका साथ दिया और हर तरह से उसकी मदद की और उसे अपने घर में रखा। जहां यह शो जगन्नाथ मिश्रा (राजेंद्र गुप्ता) और पूर्वी (इस्मीत कोहली) की अनोखी दोस्ती दिखा रहा है, वहीं इस शो में कई अलग-अलग रिश्ते भी दिखाए जा रहे हैं, जिन्हें पूर्वी अपने सफर में बनाएगी। 
 
ऐसी ही एक दोस्ती है 'बनारस के रॉबिनहुड' यानी काशी (साहिल फुल्ल) और पूर्वी की, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। भले ही काशी के लिए पूर्वी एक अजनबी है, लेकिन जब भी पूर्वी उदास होती है, तो वो उसके लिए मौजूद रहता है और उसे हर मुश्किल से बचाता है, ठीक उसी तरह, जिस तरह उसने जगन्नाथ की पुरानी चीजें वापस लाने में पूर्वी की मदद की थी।
 
अपने ऑन-स्क्रीन रिश्ते की तरह इस्मीत और साहिल के बीच ऑफ-स्क्रीन भी बहुत अच्छी बनती है और उन्हें एक-दूसरे की कंपनी में बहुत मजा आता है। उनका मजबूत ऑफ-स्क्रीन रिश्ता उन्हें पर्दे पर पूर्वी और काशी की दोस्ती को पूरी शिद्दत के साथ दिखाने में मदद करता है।
 
साहिल फुल्ल के साथ अपने इस खास रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस इस्मीत कोहली बताती हैं, मुझे लगता है कि रियल लाइफ में हमारे बीच अच्छा तालमेल होने के कारण यह पर्दे पर इतना अच्छा नजर आता है। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है और वो बड़े खुशमिजाज इंसान हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे शो को उसी तरह एंजॉय करते रहेंगे जिस तरह हमें इसमें काम करके मजा आ रहा है।

ये भी पढ़िए:
गंगूबाई काठियावाड़ी की फिल्म समीक्षा

संजय लीला भंसाली की बेस्ट 5 मूवी

गंदी बात की एक्ट्रेस का परिवार यूक्रेन में फंसा

रामगोपाल वर्मा की लेस्बियन पर बनी फिल्म- खतरा: डेंजरस

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी