खबरों के अनुसार आर्यन के वकील अमित देसाई ने सुनवाई के दौरान कहा कि आर्यन के फोन में कोई रेव पार्टी का ज़िक्र नहीं है। जॉइंट पोसेशन पर आज चर्चा नहीं करना है। मैं नहीं मानता कि यह जॉइंट पोसेशन है, लेकिन फिर भी मैं मान लेता हूं। अगर ऐसा है भी, तो भी यह ट्रायल का मुद्दा है।
उन्होंने कहा, आर्यन बहुत साल तक विदेश में थे, जहां कई चीज़ें लीगल हैं। यह भी हो सकता है कि वहां के लोग किसी और चीज़ की बात कर रहे हैं, जिसमें आर्यन भी शामिल है।
बता दें कि आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे। अब आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई लड़ेंगे। अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं। आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं।