नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने भेजा समन, 200 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में होगी पूछताछ

गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021 (15:46 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर पूछताछ के लिए समन जारी किया है। नोरा फतेही को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 अक्टूबर को ईडी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा गया है।

 
वहीं खबरों के अनुसार जैकलीन फर्नांडिस को भी इसी केस में दोबारा समन भेजा गया है। जैकलीन को 15 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी ये जानना चाह रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर की वजह से विदेशों में भी पैसे का लेन देन हुआ है?

ALSO READ: शर्लिन चोपड़ा पहुंची पुलिस थाने, राज कुन्द्रा के खिलाफ पैसे नहीं देने पर शिकायत
सुकेश चंद्रशेखर पर एक कारोबारी से एक साल के अंदर 200 करोड़ की जबरन वसूली का आरोप है। इस मामले में सुकेश अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। 
 
यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज एफआईआर पर आधारित है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी