दुर्गामती का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देख एक अच्छी फिल्म की उम्मीद जागती है। फिल्म की कहानी, पटकथा और निर्देशन की जिम्मेदारी अशोक ने उठाई है। भूमि पेडणेकर, अरशद वारसी, जीशू सेनगुप्ता, माही गिल जैसे कलाकार इस फिल्म में हैं।
ट्रेलर में एक मजबूत कहानी का आभास मिलता है जिसमें राजनीति, षड्यंत्र, बदला और सस्पेंस जैसे तत्व का समावेश है।