रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। खबरों के अनुसार रणबीर कपूर महादेव गेमिंग एप का इंडोर्स कर रहे थे। ईडी का दावा है कि उन्हें इसके एवज में नगद में बड़ी रकम मिली, जो क्राइम की कमाई थी।
महादेव एप के आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के करीब 14 सितारों ने शिरकत की थी। इनमें नेहा कक्कड़, सुखविंदर सिंह, भारती सिंह, विशाल ददलानी, सनी लियोनी, एली अवराम, पुलकित सम्राट, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक और भाग्यश्री का नाम भी शामिल है।