सोहा अली खान को भाभी करीना ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया वीडियो

WD Entertainment Desk

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (15:19 IST)
Soha Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान 4 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सोहा के पति कुणाल खेमू से लेकर भाभी करीना कपूर तक ने उन्हें बधाई दी है। करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा अली खान को बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश किया है। 
 
करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोहा की कई अनदेखी तस्वीरें हैं। इस वीडियो में सोहा अपनी बेटी इनाया, पति कुणाल खेमू, भाई सैफ अली खान और परिवार के अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, मेरी झंझट मुक्त, वास्तविक, मजाकियां और विश्वसनीय ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको ढेर सारा प्यार। आज बांद्रा के सभी शाकाहरी शुगर फ्री चॉकलेट केक आपके फ्रिज में होंगे। 
 
वहीं सोहा के पति कुणाल खेमू ने अपनी पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत सोहा अली खान।' 
 
सोहा अली खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से अपना डेब्यू किया था। सोहा ने बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि अब वह फिल्मों में नजर नहीं आती हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी