वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' पर मचे बवाल पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

रविवार, 7 जून 2020 (16:01 IST)
टीवी क्वीन एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' को लेकर सुर्खियों में है। भारतीय सेना के एक जवान की जिंदगी पर आधारित इस सीरीज के कंटेंट को लेकर कई दर्शक नाराज हैं। इस वेब सीरीज एकता कपूर पर अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में शिकायत तक दर्ज हो चुकी हैं।

 
वहीं सोशल मीडिया पर भी एकता कपूर को ट्रोल किया जा रहा है, यहां तक की उन्हें ध‍मकियां तक मिल रही हैं। अब इस पूरे विवाद पर एकता कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

ALSO READ: तापसी पन्नू ने अपने नाम की यह बड़ी उपलब्धि, टॉप एक्ट्रेसेस को छोड़ा पीछे
 
एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। हमारी देश की सुरक्षा में आर्मी का योगदान बहुत ज्यादा है। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’

हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बिना एकता ने आगे कहा, ‘ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है। उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे। हमें रेप की धमकी मिल रही है। अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। 
 
उन्होंने कहा, मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है। मैंने वेबसीरीज के इस एपिसोड को अनुमति नहीं दी थी। जब ये विवाद शुरू हुआ तो विवादित सीन को शो से हटा भी दिया गया था।’
 
बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला था। उन्होंने वेब सीरीज ट्रिपल एक्स 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था। इंदौर में भी एकता कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
 
वहीं कई महिलाएं एकता कपूर के साथ नजर आ रही है और किसी महिला को इस तरह से रेप की धमकी देने की आलोचना कर रही हैं। इसके साथ ही मुंबई पुलिस और महिला आयोग को टैग करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी