वह एल्विश से पूछती हैं कि क्या उन्होंने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा या किसी की अंखियों की गोली खाई? इस पर एल्विश कहते हैं, 'मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।' उनकी इस बात ने हर किसी को हैरान कर दिया।
इसके बाद विकी जैन मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'न सिर्फ ऐक एक समय पर, बल्कि पूरी जिंदगी में भी एक ही होना चाहिए।' विकी को जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, 'एक समय पर भी एक ही होना चाहिए और एक लाइफ में भी एक ही होना चाहिए और मेरी जिंदगी में भी एक है।'