टीजर की शुरुआत में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'ऊपर वाला दुआ कुबूल करता है, मैं सिर्फ कैश लेता हूं।' इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर की एलिपसिस एंटेरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स कर रहे हैं।
टीज़र से पहले फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज़ किया गया था। जिसमें स्टूडेंट्स के आई कार्ड के बीच इमरान हाशमी का चेहरा नज़र आ रहा था। वहीं इसी के साथ कैंची, स्टांप पैड के साथ कुछ नोटों के बंडल भी दिखाई दिए थे।