कौन सी फिल्म भारी पड़ेगी, ये तो नहीं बताया जा सकता है, लेकिन लोग तो इमरान के निर्णय पर उंगली उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पहले से ही इमरान की हालत पतली है और ऐसे में वे रितिक से टकरा रहे हैं, जो कि आ बैल मुझे मार वाली बात है।
गणतंत्र दिवस वाला सप्ताह निर्माता-निर्देशकों को बेहद पसंद है। रितिक रोशन और शाहरुख खान की 'काबिल' और रईस टकरा चुकी हैं। इस वर्ष भी अय्यारी और पैडमैन के बीच मुकाबला था, लेकिन ऐन मौके पर पद्मावत के आने से यह टकराव टल गया।