'पॉलस्टार' की रिपोर्ट के अनुसार टेलर के एक कॉन्सर्ट में हर शाम औसतन 54000 फैंस मौजूद रहते हैं। इस तरह वह एक शाम में टिकटों से करीब 111 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट ने अपने इस टूर के शुरू होने से पहले ही एडवांस टिकटों के जरिए 300 मिलियन डॉलर यानी 2458 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली थी।
बता दें कि अमेरिका के एक छोटे से शहर में जन्मी टेलर स्विफ्ट अपने पहले एल्बम की लॉन्चिंग के बाद से ही म्यूजिक सेंसेशन बनी हुई हैं। उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। टेलर स्विफ्ट अब तक 11 ग्रैमी, 23 एमएम और 29 बिलबोर्ड, 40 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। 12 साल के करियर में टेलर ने तब तक 340 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।