• पीआर की जरूरत
पीआर डिपार्टमेंट ज्यादातर बड़े कलाकार रखते हैं क्योंकि इनका खर्चा बहुत होता है। छोटे कलाकार सोशल मीडिया से यह काम चला कर खर्चा बचाते हैं। वे अपनी छोटी-छोटी जानकारियां, जैसे फैशन, घूमना, खाना आदि बातें सोशल मीडिया पर बता कर चर्चा में बने रहते हैं।
• कुछ चेहरे भूला दिए जाएंगे
कई स्टार्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया नहीं होता तो कब के गुमनामी के अंधेरे में गुम हो चुके होते। अमीषा पटेल, पूनम पांडे, किम शर्मा, पूजा बत्रा जैसे सितारे केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम के कारण ही लोगों की यादों में ताजा हैं। यदि फेसबुक और इंस्टा पर बैन लग गया तो ये जल्दी ही भूला दिए जाएंगे।