वाइको ने पत्र में लिखा, सीरीज के ट्रेलर में तमिलों को आतंकवादी और ISI एजेंट के तौर पर दिखाया गया है, जिनका पाकिस्तान से कनेक्शन है। तमिल इलम के लिए समुदाय ने अपना बलिदान दिया है, ऐसे में उन्हें आतंकवादी के तौर पर दिखाया जाना गलत है।
बता दें कि 'द फैमिली मैन 2' अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज होने जा रही है। प्रियामणि, शारिब, शरद केलकर और दर्शन इस सीरीज में नजर आने वाले हैं। वहीं, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन में दिखने वाले हैं।