बयान में बादशाह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया। बादशाह ने कहा, 'मैंने मुंबई पुलिस से बातचीत की। मैंने अपनी ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया है। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोपों को मैंने नकार दिया है और यह साफ कर दिया है कि मैं इस तरह के काम में कभी लिप्त था ही नहीं। इस मामले की जांच कर रही ऑथोरिटी पर मुझे पूरा भरोसा है। जिन लोगों ने मेरे प्रति चिंता जताई मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।'
बता दें कि सोशल मीडिया पर किसी ने बॉलीवुड गायिका भूमि त्रिवेदी की फर्जी प्रोफाइल बना दी थी जिसकी पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद सीआईयू ने गिरोह की जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक गिरोह का पता लगाया जो सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाता है और प्रभावशाली लोगों को फर्जी फॉलोवर और लाइक्स बेचता है।