फैन का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' केवल पहले वीकेंड पर ही ठीक व्यसाय कर पाई, लेकिन चौथे दिन से फिल्म का प्रदर्शन नीचे की ओर आता गया और दूसरे सप्ताह में तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में महज 11.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले सप्ताह में 71.50  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
अब यह बात तय है कि फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी और किंग खान के लिए यह करारा झटका है। फिल्म ने भले ही लागत वसूल ली हो, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन अत्यंत ही निराशाजनक रहा है क्योंकि इससे शाहरुख खान और यश राज फिल्म्स के नाम जुड़े हुए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें