फैन ने कहा ‘COVID-19 Vaccine बनाने का जिम्मा सोनू सूद को दो’, तो एक्टर ने हाथ जोड़ते हुए कहा- इतनी बड़ी जिम्मेदारी ...

गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (17:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोनावायरस महामारी के बीच असली हीरो साबित हुए हैं। सोनू बीते कुछ महीनों में हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके हैं। अब फैन्स चाहते हैं कि एक्टर को कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी देना चाहिए।

एक ट्विटर यूजर ने सुझाव दिया है कि कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी भी एक्टर को दी जानी चाहिए। सोनू ने फैन के सुझाव का जवाब देते हुए लिखा- ‘हाहाहाहा... इतनी बड़ी जिम्मीदारी मत दो भाई।’

Hahah...इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी मत दो भाई https://t.co/4rPpIEalMF

— sonu sood (@SonuSood) July 23, 2020


यूजर ने लिखा था, ‘अब समय आ गया है... जब कोरोना की वैक्सीन बनाने का जिम्मा भी सोनू सूद को सौंप देना चाहिये!’
 

सोनू सूद लोगों को घर पहुंचाने और छत देने के बाद अब वह जरूरतमंदों के रोजगार की व्यवस्था भी कर रहे हैं। दरअसल, घर वापस जाने के बाद बेरोजगार मजदूरों की संख्या 1 लाख तक पहुंच गई है। अब ऐसे लोगों के लिए सोनू एक ऐप लेकर आए हैं जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार’। इससे वर्कर्स को रोजगार ढूढ़ने में मदद मिलेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी