5 साल बाद फिर साथ काम करेंगी फराह खान और दीपिका पादुकोण!

हाल ही खबर आई थी कि बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस में बनने जा रही एक एक्शन कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन फराह खान करेंगी। अब इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। फराह खान और रोहित शेट्टी की इस बिग बजट फिल्म में दीपिका पादुकोण नजर आ सकती है। 
 
खबरों के अनुसार, फराह ने अपनी इस आगामी फिल्म में दीपिका को लेने का मन बना लिया है और जल्द इसकी घोषणा भी हो जाएंगी। फराह को लगता है कि दीपिका ही किरदार में फिट बैठेंगी। वैसे इस वक्त दीपिका के पास सिर्फ मेघना गुलजार की छपाक है।
 
अगर दीपिका फिल्म में कास्ट हुईं तो 5 साल बाद दोनों एकसाथ काम करेंगी। दीपिका ने फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से ही 2007 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं इसके बाद वह फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन अपने नाम करने में कामयाब हो गई थी। इसको देखते हुए फराह खान काफी समय से दीपिका के साथ काम को लेकर उत्साहित थी लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलने के कारण ये संभव नहीं हो पाया था।
 
फराह खान की ये एक्शन-कॉमेडी मूवी बेहद खास है। पहली बार वे रोहित शेट्टी के साथ काम करने वाली हैं। रोहित और फराह दोनों ने ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। अभी तक इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। इस फिल्‍म से जुड़े सूत्रों का मानना है कि फराह की इस एक्शन कॉमेडी फिल्‍म फीमेल किरदार का एक मजबूत रोल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी