बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की पिछली फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने 'सारे जहां से अच्छा' के ऑफर को ठुकरा दिया और खबरें आने लगी की वो अपनी फिल्मों पर लगे फ्लॉप के ग्रहण को हटाने के लिए जल्द ही अपनी सुपरहिट डॉन सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
लेकिन अब फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर आ रही सभी तरह की खबरों को झूठा बताया है। फरहान अख्तर अभी अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि वो ‘डॉन 3’ अभी नहीं बना रहे हैं। हालांकि फरहान अख्तर ने ना ही डॉन 3 के शुरु होने की कोई आधिकारिक घोषणा की थी। ना ही उन्होंने इसके बंद होने को लेकर कुछ कहा है।