कुछ महीने पहले दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके ल उन्हें ट्रोल किया गया था। फातिमा ने ट्रोलर्स की वजह से अपनी यह तस्वीर हटा दी थी, लेकिन अब फिर एक बार उन्होंने नए लुक में अपनी तस्वीर डालते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
एक ने लिखा अल्लाह से तो डरो, जहन्नुम ही मिलेगा तुम्हें, बुर्खा पहनो। एक और ट्रोलर ने लिखा तेरे को साड़ी पहनना नहीं आती है।