बॉलीवुड के निर्माताओं ने उस इरादे को छोड़ दिया जिसके तहत वे पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे। भारत-पाकिस्तान के संबंध कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता इसलिए पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है।
सबसे ज्यादा नुकसान में फवाद खान रहे हैं। फवाद भारत में भी लोकप्रिय हैं और उन्हें कुछ बड़े बैनर्स में काम भी मिला है। सलमान खान ने भी अपने बैनर तले बनने वाली एक फिल्म के लिए फवाद को चुना था, लेकिन अब इरादा बदल दिया है।
उनकी फिल्म के निर्देशक नितिन कक्कड़ ने तो यह कहना शुरू कर दिया है कि फवाद खान को लेकर फिल्म बनाने का उनका कोई इरादा नहीं था। पता नहीं यह बात कैसे फैल गई। उनके इस 'यू-टर्न' पर सभी चकित हैं क्योंकि सबको पता था कि फवाद को लेकर सलमान ने फिल्म प्लान की है। फवाद के हाथ से दो फिल्में और निकल गई हैं जो वे दूसरे निर्माताओं के साथ करने वाले थे।