सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ' ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई है। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका पहला गाना 'भारतवर्ष एंथम' रिलीज किया है, जो देशभक्ति की गहराई को छूता है और साहसी भारतीय योद्धाओं के बलिदानों को श्रद्धांजलि देता है।
पैनोरमा म्यूज़िक के सीईओ राजेश मेनन ने इस एंथम की रिलीज पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि हम भारतवर्ष एंथम के ज़रिए भारतीय योद्धाओं को एक सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह सिर्फ़ एक गाना नहीं, बल्कि हर भारतीय की भावना से जुड़ा एक शक्तिशाली देशभक्ति गीत है, और इसका हिस्सा बनकर मुझे गर्व हो रहा है।