फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह भारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं अब फिल्म की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने 'अबीर गुलाल' के सभी पोस्टर और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिए हैं।
बता दें कि इससे पहले वाणी पहलगाम हमले की निंदा जरूर कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए जा रहे बैन पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अब एक्ट्रेस ने विवादों से घिरी 'अबीर गुलाल' से खुद को अलग कर लिया है।