विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कश्मीरी पंडितो की त्रासदी पर आधारित यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में हैं।
आबकारी एवं कराधान विभाग के आदेश के मुताबिक सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स विभिन्न श्रेणियों की वर्तमान सीटों में वृद्धि कर सकेंगे और न ही प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी कर सकेंगे। आदेश के तहत अब थियेटर, मल्टीप्लेक्स मालिक अगले छह महीने तक राज्य जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे।
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर हरियाणा सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद किया है। विवेेक ने कहा, 'बहुत प्यार मनोहर लाल जी। कोरोना काल के अर्थिक प्रॉब्लम्स के बाद फैमिलीज को ये फिल्म देखने में आपका ये फैसला काफी मदद करेगा। साथ ही सिनेमा हॉल का बिजनेस भी मजबूत करेगा।'