bigg boss contestant puneet superstar: फेमस यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जमकर तहलका मचा दिया था। पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हें महज 24 घंटे में ही इस शो से बाहर कर दिया गया था। बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने के बाद से ही पुनीत सुपरस्टार सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फैजान अंसारी ने पुनीत को एक अनपढ़ इंसान बताया था, जिसमें मैनर्स नहीं हैं और वह घर में उस जगह के लिए अयोग्य है जहां हर कोई जेंटल और एजुकेटेड माना जाता है। इन बयानों के बाद, फैजान को कथित तौर पर पुनीत सुपरस्टार से जुड़े होने का दावा करने वाले व्यक्तियों से धमकी मिलने लगी।
बता दें कि पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है। वह मुल रूप से बिहार के रहने वाले है। पुनीत इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंशर हैं, उन्हें बिग बॉस ओटीटी में जनता ने वोट कर नंबर-2 की रैकिंग दी थी, लेकिन जजों के पैनल ने उन्हें 10वीं रैंकिंग दे दी, जिस कारण उन्हें गुस्सा आ गया था।