कोको ली की मौत की जानकारी उनकी बहनों कैरोल और नेंसी ली ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कोको की बहनों ने निधन की जानकारी देते हुए कहा, कोको ने डिप्रेशन से लड़ने के लिए प्रोफेशनल मदद ली और बाहर आने की खूब कोशिश की। लेकिन उनके अंदर के राक्षस ने उनको खा लिया। दो जुलाई को कोको ली ने घर पर सुसाइड की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।