फिल्म की शूटिंग के लिए गांव में सड़क, घरों और दुकानों का बड़ा सेट तैयार किया गया था। इस सेट पर शूटिंग रोककर कुछ दिनों के लिए दूसरी लोकेशन पर की जा रही थी। इस जगह पर जल्द ही दोबारा शूटिंग शुरू होना थी, लेकिन अब आग से पूरा सेट तबाह हो गया है।
फिल्म 'इडली कढ़ाई' में धनुष डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में एक्टिंग के साथ उसका निर्देशन भी कर रहे हैं। धनुष और आकाश भास्करन डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में नित्या मेनन, अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण भी नजर आएंगे।