आखिरकार जोखिम लिया गया। 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत मिली है और बड़े सितारों और बड़े बजट की फिल्म 'मास्टर' ऐसे माहौल में रिलीज की गई। 'मास्टर' में साउथ के दो सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है। इसे कई भाषाओं में डब किया है।