हाउसफुल सीरिज का तीसरा पार्ट थोड़ा कमजोर था। दर्शकों को ज्यादा मजा नहीं आया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षा से नीचे रहा। इसलिए चौथे भाग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। बजट बढ़ गया है। थ्री-डी में फिल्म बन रही है। निर्देशक के रूप में साजिद खान की वापसी हो गई है। स्टारकास्ट में भी खासे बदलाव किए गए हैं।
जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो कीर्ति सेनन, पूजा हेगड़े और किआरा आडवाणी को चुन लिया गया है। ये फिल्म में ग्लैमर बढ़ाती नजर आएंगी। बोमन ईरानी सहित कई बढ़िया कैरेक्टर एक्टर्स भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।