जैकलीन फर्नांडीस नहीं थी रेस 3 में पहली पसंद

रेस 3 ईद पर प्रदर्शित होने वाली है और अब इसमें ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सलमान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीद है। 
 
इस फिल्म में सलमान और जैकलीन फर्नांडीस की जोड़ी है जो इसके पहले 'किक' नामक सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। दूसरी बार दोनों साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे किक 2 भी करने वाले हैं। 
 
खास बात यह है कि रेस 3 के लिए पहली पसंद जैकलीन नहीं थी, ये फिल्म पहले दो हीरोइनों को ऑफर की गई थी, इसके बाद जैकलीन के हाथ आई। कहते हैं ना कि दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। 

इस फिल्म के लिए पहले कैटरीना कैफ के नाम पर विचार किया गया जो पहले भी रेस सीरिज का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन बाद में उन्हें लेने का इरादा इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि सलमान और कैटरीना लगातार साथ में काम कर रहे हैं। सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में भी कैटरीना थीं। दर्शक एक ही जोड़ी से ऊब सकते हैं, लिहाजा कैटरीना के खाते में यह फिल्म नहीं आई। 

कैटरीना के बाद दीपिका पादुकोण के बारे में सोचा गया। दीपिका और सलमान ने अब तक कोई फिल्म साथ में नहीं की है। दीपिका भी रेस सीरिज की फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन डेट्स प्रॉब्लम के चलते दीपिका फिल्म से अलग हो गईं और फिर जैकलीन को मौका मिल गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी