Gangubai Kathiawadi box office report and collection संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज हुई और इस फिल्म के जरिये एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों की और लौटे। 2022 की शुरुआत से सिनेमाघर सूने पड़े थे। बड़ी मुश्किल से सिनेमाघर वालों ने दिन काटे। गंगूबाई को देखने के लिए जिस तरह से दर्शक सिनेमाघरों में आए हैं उससे बॉलीवुड को उम्मीद जागी है कि आगामी फिल्मों को अच्छे दर्शक मिलेंगे।
इसके पहले फिल्म ने शुक्रवार 10.50 करोड़ रुपये, शनिवार 13.32 करोड़ रुपये और रविवार को 15.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 4 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 47.31 करोड़ रुपये हो गया है। मंगलवार को यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।