गॉडजिला वर्सेस कोंग को भारत में 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस खबर पर Warner Bros Pictures के वाइस प्रेसिडेंट और MD डेन्जिल डियास ने मौहर लगा दी है। अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिल्ली बॉबी ब्राउन, रेबेका हॉल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले है।
उन्होंने कहा, ट्रेलर को मिले दमदार रिस्पॉन्स के बाद हम इस मेगा मूवी को भारत में दो दिन पहले रिलीज कर रहे हैं, ताकि भारतीय दर्शक जल्द से जल्द इस फिल्म का लुत्फ उठा सकें।