मनोरंजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025' की घोषणा हो गई है। 82वां गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड, कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित हुआ। भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और इसकी निर्देशक पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि इस बार ये अवॉर्ड भारतीय फिल्म के नाम होगा। लेकिन 'ऑल वी इमेजिन एज लाइफ' बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर दोनों कैटेगरी से बाहर हो गई है। इसकी जगह बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में 'एमिलिया पेरेज' ने अवॉर्ड जीता है। वहीं बेस्ट डायरेक्टर का खिताब ब्रेडी कॉर्बेट ने जीता है।
देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म) - ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट फीमेल एक्टर (सर्पोटिंग रोल) - जो सलदाना, एमिलिया पेरेज