Govinda's niece became Christian: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। रागिनी भले ही लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में रागिनी खनाना अपना धर्म बदलने का पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में आ गई हैं।
दरअसल, रागिनी खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ईसाई धर्म अपनाने का ऐलान करती नजर आ रही हैं। रागिनी ने कहा, उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब से वह ईसाई परंपरा का पालन करेंगी।
रागिनी खन्नाने वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं रागिनी खन्ना। मैं आप सभी से पिछली रील के लिए माफी मांगती हूं, जिसमें मैंने ईसाई धर्म अपनाने की बात कही थी। मैं अपनी जड़ों का पालन करने के लिए लौट आई हूं। फिर से कट्टर हिंदू सनातनी का मार्ग अपना रही हूं।