हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी रिकवरी स्टोरी बताते हुए अपने फैंस को कई ऐसे जरूरी टिप्स बताए हैं, जो कोरोनावायरस से ठीक होने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। गोविंदा ने बताया कि इस बीमारी से लड़ने के लिए लोगों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
गोविंदा ने यह कहा कि लोगों को हमेशा गुनगुना पानी पीना चाहिए और अपने गले को कभी सूखने नहीं देना चाहिए। कोरोनावायरस से ठीक होने के लिए अपनी इम्यून सिस्टम को मजबूत रखना चाहिए और हल्दी खाने के साथ योगा और प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। इसी के साथ लोगों को अपने डॉक्टर से भी बात करनी चाहिए और उनकी सलाह माननी चाहिए।
गोविंदा ने सुझाव देते हुए कहा कि शुरुआती दौर में ही लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए और लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। दूसरा की, लोगों को सही प्रिकॉशंस लेने चाहिए और आखिरी कि हमें दूसरों के प्रति नरम रहना चाहिए क्योंकि इस परिस्थिति में हम सब हैं और एक ही जंग लड़ रहे हैं।