गोविन्दा के बेटे ने कर दी तैयारी शुरू

गोविन्दा के साथी कलाकारों के बेटे बॉलीवुड में दस्तक दे रहे हैं। जैकी श्रॉफ और आदित्य पंचोली के बेटों ने तो अपना करियर शुरू कर दिया है जबकि अनिल कपूर और सनी देओल के बेटे तैयारियों में जुटे हैं। अब बारी गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा की है। 
बीस वर्षीय यशवर्धन ने लंदन के एक फिल्म स्कूल से एक वर्ष का फिल्म मेकिंग कोर्स किया है और इन दिनों वह साजिद नाडियाडवाला की टीम के साथ काम कर रहा है। यशवर्धन फिल्मों में कदम रखने के पूर्व फिल्म इंडस्ट्री के तौर-तरीकों को अच्छी तरह से समझ लेना चाहता है, लिहाजा गोविन्दा ने उनके लिए सारे बंदोबस्त कर दिए हैं। 
 
दो वर्ष बाद उनको लेकर फिल्म प्लान की जाएगी। गोविंदा इस फिल्म का निर्माण करेंगे या कोई और ये बात तय नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें