गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अकेले सेलिब्रेट करती हैं अपना बर्थडे, शाम होते ही खोल लेती हैं शराब की बोतल

WD Entertainment Desk

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (11:11 IST)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी अपने बेबाक अंदाज की वजह से छाई रहती हैं। वह अक्सर गोविंदा संग अपने रिलेशन और अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं। 
 
हाल ही में सुनीता आहूजा ने बताया कि वह शराब पीने की शौकिन हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह अपना बर्थडे अकेले सेलिब्रेट करती हैं। कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा मैं दिनभर भगवान की पूजा करती हूं। 12 साल हो गए हैं। कभी गुरुद्वारे, माता के मंदिर या किसी और मंदिर जाती हूं। और जैसे ही 8 बजते हैं, बोतल खोल के अकेले केक काटके, दारू पी लेती हूं। पूजा और पार्टी करके बैलेंस करती हूं। मैं अकेले ही एन्जॉय करती हूं, क्योंकि जन्म अकेले होता है और मरते भी अकेले ही हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Curly Tales | A Fork Media Group Co. (@curly.tales)

सुनीता ने कहा, मैं हर रोज नहीं पीती, सिर्फ संडे को पीती हूं, ये मेरा चीट डे है। मैं अपना बर्थडे अकेले मनाती हूं और रात को ड्रिंक करती हूं। इतने साल मैंने बच्चों को दिए और अब वो बड़े हो गए हैं अब मैं अपने लिए जीना चाहती हूं। इसलिए मैं अपने हर बर्थडे पर अकेले जाती हूं। 
 
उन्होंने कहा, हर औरत को मैं यही बोलती हूं कि आपको खुद के लिए भी वक्त निकालना चाहिए। पति-बच्चे में जिंदगी निकल रही, खुद के लिए कब जिओगे। इसलिए मैं अकेले एन्जॉय करना पसंद करती हूं। 
 
वाइन पीने के लिए सुनीता ने अपनाया था ईसाई धर्म 
एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने बताया था कि उनका बपतिस्मा हो चुका है। मैं एक ईसाई स्कूल में थी और मेरे सभी दोस्त ईसाई थे। मैंने सुना था कि यीशु के खून में वाइन है और मैंने मन में सोचा, 'वाइन का मतलब है शराब'। मैंने थोड़ी सी शराब पीने के लिए खुद को ईसाई बना दिया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी