इस श्रृंखला में शहर के जाने-माने रैपर्स के रैप वीडियो शामिल किए गए हैं, जो सिर्फ एक मिनट की वीडियो में रैपर होने की अपनी यात्रा को साझा करते हुए नजर आ रहे है। इन वीडियो में रेपर्स स्वयं द्वारा लिखित रैप का एक छोटा सा टुकड़ा गाते हुए नजर आ रहे है।
हाल ही में गली बॉय के निर्माताओं ने मुंबई में आयोजित किए गए भव्य म्यूजिक लांच के दौरान इस फिल्म का पूरा म्यूजिक एलबम रिलीज किया था। इस एलबम में कुल 18 गाने शामिल है। अब निर्माताओं ने फिल्म के गाना 'डोरी' का वीडियो रिलीज कर दिया है। शहर की मलिन बस्तियों की वास्तविकता को दर्शाता हुआ यह गाना ज्यूकबॉक्स के महत्वपूर्ण गानों में से एक है। इस गाने का काव्य संस्करण भी है जिसे ज्यूकबॉक्स में शामिल किया गया है।
जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से गली बॉय से अब तक रिलीज हुए कंटेंट को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले फिल्म का पोस्टर, फिर ट्रेलर और अब ज्यूकबॉक्स तक फिल्म की हर चीज फैंस के बीच धूम मचा रही है।