सरिता जोशी ने कहा कि वो एक वरिष्ठ नागरिक हैं और अकेले रहती हैं। वो तबसे काम कर रही हैं, जब वो आठ साल की थीं। उनका कहना है कि इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी मेहनत की कमाई को ऐसे जानें दें। अब 7 महीने से ऊपर हो गया है और सिंटा और प्रोड्यूसर के कहने के बाद भी कोई समाधान नही निकला है।
सरिता ने कहा कि महामारी के चलते, उन्होंने फैसला किया था कि वो कुछ महीने काम नहीं करेंगी, लेकिन उन्हें डेली जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपने काम में कभी भी अपनी उम्र को आने नहीं दिया। कॉन्ट्रेक्ट में, 10 घंटे का जिक्र है, लेकिन कई बार उन्होंने 12-15 घंटे काम किया क्योंकि उन्हें अपना एपीसोड खत्म करना होता था।
बता दें, सरिता जोशी 'बा बहू और बेबी', 'एक महल हो सपनों का' और 'खिचड़ी रिटर्न्स' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, सरिता जोशी नजर, डरना जरूरी, दसविदानिया सिंघम रिटर्न्स, सिंबा जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।