फिल्म निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा कि फिल्म 'एक और नरेंद्र' की कहानी में दो किस्से होंगे, एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जाएगा, जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा।
वहीं, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके कलिए बड़ी उपलब्धि है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग 12 मार्च से शुरू हो जाएगी, और अप्रैल के अंत तक शूटिंग खत्म भी हो जाएगी। कोलकाता और गुजरात में फिल्म के ज्यादातर हिस्से को शूट किया जाएगा। अगर सबकुछ तय समय पर खत्म हुआ तो फिल्म को पीएम मोदी के जन्मदिन पर यानी 17 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा।