बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा 27 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रकाश झा ने अपहरण, गंगाजल और राजनीति जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उनका जन्म बिहार के चंपारण में हुआ था। प्रकाश अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं था। प्रकाश झा कभी पेंटर बनने का सपना देखते थे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बैचलर की पढ़ाई छोड़ कर मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स में एडमिशन ले लिया था।