बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 33 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। शाहरुख की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं, जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं अब शाहरुख भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं।
हुरुन की रिपोर्ट में कहा गया, 'बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (59) पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हुए हैं, जिनकी संपत्ति 12,490 करोड़ रुपए है। शाहरुख अब टेलर स्विफ्ट (1.3 अरब डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (1.2 अरब डॉलर), जेरी सीनफेल्ड (1.2 अरब डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) जैसे कई अंतरराष्ट्रीय सितारों से भी अमीर हैं।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शाहरुख की दोस्त जूही चावला का नाम है। जूही चावला भारत की दूसरी सबसे अमीर एक्टर बन गई है। उनकी नेटवर्थ अब 7790 करोड़ रुपए हो गई है। जूही फिल्मों में भले एक्टिव ना हों, लेकिन वो बिजनेस से मोटी कमाई करती हैं।
हुरून रिसर्च इंस्टिट्यूट हर साल रिच लिस्ट जारी करता है। पिछले साल शाहरुख ने टॉप किया था, लेकिन उनकी नेटवर्थ 870 मिलियन डॉलर थी, जो अब बढ़कर 1.4 बिलियन डॉलर हो गई है। शाहरुख खना फिल्मों के अलावा कई बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं।