Shruti Haasan Birthday: श्रुति हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। 28 जनवरी को श्रुति अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 1986 में कमल हासन और सारिका ठाकुर के घर हुआ था। बहुत कम लोगों को पता है कि श्रुति अपने माता-पिता की शादी से पहले ही इस दुनिया में आ गई थीं।
श्रुति हासन एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। उन्होंने महज 4 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म 'चाची 420' में पहली बार गाना गाया था। 14 साल की उम्र में श्रुति हासन ने फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था। टैलेंटेड एक्ट्रेस को कई भाषाएं भी बोलनी आती हैं। वह हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ अच्छे से बोल सकती हैं।
श्रुति हासन बचपन में अपना नाम बदलकर स्कूल पढ़ने जाती थीं। इसके पीछे की वजह भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, वह नहीं चाहती थीं कि उनके दोस्तों को इस बात का पता चले कि वे एक सुपरस्टार की बेटी हैं। वे अपने पिता कमल हासन और मां सारिका का नाम उजागर नहीं करना चाहती थीं, इस वजह से वे पहचान छुपाकर स्कूल जाया करती थीं।
श्रुति हासन ने फिल्म 'लक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह गब्बर सिंह, बालूपू, रेस गुर्रम, श्रीमंथुडु, प्रेमम और सालार जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। श्रुति ने साल 2009 में 'द एक्सट्रामेंटल्स' नाम से अपना म्यूजिक बैंड बनाया है।