Refresh

This website p-hindi.webdunia.com/bollywood-gossip/kriti-sanon-becomes-the-first-bollywood-actress-to-play-the-role-of-a-robot-on-screen-124012700050_1.html is currently offline. Cloudflare's Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive's Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

रोबोट का किरदार निभाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं कृति सेनन

WD Entertainment Desk

शनिवार, 27 जनवरी 2024 (14:37 IST)
Kriti Sanon Robot character: नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन एक बार फिर अपनी बेहतरीन एक्टिंग का दम दिखाने जा रही हैं। उनकी अपमकिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में टैलेंटेड एक्ट्रेस एक शानदार भूमिका निभाती नजर आएंगी - जो कि सिफरा नाम की एक रोबोट की है। 
 
ऐसा करके, कृति न केवल एक अनोखे किरदार की शुरुआत कर रही हैं, बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर रोबोट का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस भी बन गई हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों में हमने जो झलक देखी है, उससे यह साफ है कि कृति सेनन अपने किरदार की जटिलताओं को सहजता से पेश करती हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

रोबोट की भूमिका निभाना कोई आसान बात नहीं है, खासकर के जब संसारिक रूप से अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने की चुनौतियों का सामना करते है। हालांकि ऐसा लगता है कि कृति ने इस कला में महारत हासिल कर ली है, कई प्रकार के कौशल का प्रदर्शन करते हुए जो उनके अभिनय कौशल की गहराई को उजागर करते हैं।
 
कृति के प्रदर्शन का एक उल्लेखनीय पहलू एक रोबोटिक व्यक्तित्व की हर बारीकी को सहजता से निभाने की उनकी क्षमता है। वह दोनों हाथों से सहजता से खाना पकाने, बेजान आचरण अपनाने, मैकेनिकल फेस के साथ भावनाएं व्यक्त करने, पीछे की ओर झुकने और कई अन्य पलों में अपनी काबिलियत दिखाती है जो एक रोबोट की प्रामाणिकता को बनाए रखते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

ये सभी कृति की सीमाओं को पार करने और एक रोबोट जैसे अनोखे किरदार को निभाने के साथ आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करने की कमिटमेंट को प्रदर्शित करते हैं। उसके एक्सप्रेशन्स में सूक्ष्मता, सूझ बूझ से भरी हरकतें, और उनकी डायलॉग डिलिवरी में जान बूझकर किया गया ठहराव सभी मिलकर सिफरा के चारों ओर रहस्य का माहौल बनाने में योगदान करते हैं, जिससे दर्शक उसके वास्तविक स्वरूप के बारे में अनुमान लगाते हैं।
 
ऐसी इंडस्ट्री में जहां कृति सेनन अक्सर खुद को स्टीरियोटाइप भूमिकाओं तक ही सीमित पाती हैं, कृति सेनन का रोबोट का किरदार निभाना उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत पेश करता है। ऐसे में एक भारतीय एक्ट्रेस को कुछ अलग किरदार निभाते हुए देखना रीफ्रेशिंग है, और कृति का सिफरा का किरदार उनके प्रदर्शन में विविधता लाने की उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है, जो तब भी साफ नजर आया था जब उन्होंने फिल्म 'मिमी' के साथ अपने करियर में उन्होंने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाने का फैसला किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

बॉलीवुड में रोबोट किरदार रेयर हैं और सिफरा के रूप में कृति सेनन की अग्रणी भूमिका एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। एक बेजान किरदार में जान फूंकने की उनकी क्षमता उनकी अभिनय क्षमता का सबूत है। और क्योंकि अब फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज नजदीक है, कृति सेनन यकीनन एक और शानदार प्रदर्शन के वादे के साथ वापस आ गई हैं। 
 
जैसे-जैसे फिल्म को लेकर प्रत्याशा बढ़ती जा रही है, यह कहना सही होगा कि कृति के सिफरा के किरदार को बॉलीवुड में एक शानदार पल के रूप में याद किया जाएगा, जहां एक अभिनेत्री ने निडर होकर एक ऐसे किरदार को निभाने की चुनौती को स्वीकार किया जो अनकन्वेंशनल होने के साथ-साथ आकर्षक भी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी