कोरोनाकाल में मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद 30 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंजीनियरिंग को छोड़ सोनू सूद ने एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्होंने बिना किसी सपोर्ट से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। कभी 5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए सोनू सूद आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है।
1999 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनू सूद फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। सोनू सूद का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला के यमुना नगर में है। जुहू इलाके में सोनू सूद का एक पांच मंजिला 'शक्ति सागर' होटल भी है। सोनू सूद ने अपने इस होटल को लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था।
सोनू सूद का अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है। इसके अलावा सोनू सूद के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, ऑडी क्यू7 और पोर्श पनामा जैसी करोड़ों रुपए कीमत की कई कार है।