दरअसल, जैस्मिन और हार्दिक ने वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है। बीते दिनों स्विमिंग पूल किनारे से जैस्मिन ने अपनी कुछ हॉट बिकिनी तस्वीरें शेयर की थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या नेभी इसी स्विमिंग पूल किनारे से एक रील शेयर की है।
भले ही हार्दिक और जैस्मिन ने साथ में कुछ शेयर नहीं किया हो, दोनों की तस्वीरों और वीडियो का बैकग्राउंड एक सा देखकर यूजर्स को जरा भी देर नहीं लगी थी दोनों एक ही जगह पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कई यूजर्स कमेंट करके पूछ रहे हैं कि 'हार्दिक पंड्या और जैस्मिन एकसाथ हैं क्या? ग्रीस में दोनों इंजॉय कर रहे हैं।'
बता दें कि जैस्मिन वालिया लंदन मूल की हैं। जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा बनीं। साल 2014 में जैस्मिन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था जैस्मिन ने साल 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया था।