अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स कर रही है। हाल ही में फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीर सामने आई थी और अब यह खबर फैल रही है कि अक्षय कुमार ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है। आइए, आपको बताते हैं कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।
अक्षय और YRF में 3 फिल्मों की डील नहीं हुई
प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों के अनुसार, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह पूरी तरह निराधार है। इस बारे में जानकारी देते हुए सूत्र ने कहा, “यशराज फिल्म्स और अक्षय के बीच ऐसी कोई डील नहीं हुई है। प्रोडक्शन हाउस और एक्टर फिलहाल सिर्फ एक प्रोजेक्ट में साथ कर रहे हैं और वो है- ‘पृथ्वीराज’। दोनों के बीच तीन फिल्मों की कोई डील साइन नहीं हुई है।”
‘पृथ्वीराज’ एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें राजपूत राजा पृथ्वीराज सिंह चौहान की जीवन गाथा को दर्शाया जाएगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही फिल्म में पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार और संयोगिता के किरदार में मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। मानुषी इस फिल्म के जरिये अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी।