साउथ सुपरस्टार विजय पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:49 IST)
साउथ सुपरस्टार विजय एक लग्जरी कार की वजह से मुश्किल में फंस गए हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने विजय पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह पूरा मामला उनके द्वारा साल 2012 में खरीदी हुई कार से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, विजय ने इंगलैंड से एक इंपोर्टेंड कार मंगाई थी, जिसकी कीमत 7.95 करोड़ रुपए थी। जिस पर टैक्स देने से एक्टर ने बचने की कोशिश की थी। विजय ने एक याचिका दायर कर कार के आयात में लगने वाले एंट्री टैक्स में राहत की मांग की थी।
कोर्ट ने विजय की इस याचिका को खारिज करते हुए उनपर टैक्स ना देने के आरोप में एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्हें यह जुर्माना दो हफ्ते के अंदर तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर कोविड-19 रिलीफ फंड में डालने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें दो हफ्ते के अंदर ही टैक्स भी भरने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट ने कहा कि फैंस स्टार्स को असली हीरो की तरह देखते हैं। तमिलनाडु में फिल्म स्टार्स राज्य को चलाने वाले बन चुके हैं। उनसे ये उम्मीद नहीं की जाती है वो सिर्फ रील हीरो की तरह ही रहे। टैक्स चोरी असंवैधानिक है।