हेमा मालिनी ने कहा, गदर 2 देख कर आई हूं। बहुत ही अच्छा लगा। जैसी उम्मीद थी वैसी ही थी। बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है। उस दौर को लेके आए हैं। अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है।
हेमा मालिनी ने सनी देओल की तारीफ करते हए कहा, सनी कलाकार शानदार हैं। अनिल शर्मा जी के बेटे उत्कर्ष ने भी बहुत सुंदर अभिनय किया है। जो नई लड़की है वह भी बहुत अच्छी है। यह फिल्म देख कर सभी के मन में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना उजागर हो जाती है। फिल्म में हमारे मुस्लिम भाइयों के प्रति जो भाईचारा दिखाया गया है, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए।