हेमा मालिनी ने देखी 'गदर 2', सोतेले बेटे सनी देओल की तारीफ करते हुए कही यह बात

WD Entertainment Desk

रविवार, 20 अगस्त 2023 (11:46 IST)
hema malini watched gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं अब सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी ने भी 'गदर 2' की जमकर तारीफें की हैं।
 
हेमा मालिनी ने शनिवार को फिल्म देखी और सिनेमाघर के बाहर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 'गदर 2' को लेकर अपना रिव्यू भी दिया। हेमा मालिनी ने फिल्म को दिलचस्प बताया और कहा कि ये भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मैसेज है।
 
हेमा मालिनी ने कहा, गदर 2 देख कर आई हूं। बहुत ही अच्छा लगा। जैसी उम्मीद थी वैसी ही थी। बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है। उस दौर को लेके आए हैं। अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है।
 
हेमा मालिनी ने सनी देओल की तारीफ करते हए कहा, सनी कलाकार शानदार हैं। अनिल शर्मा जी के बेटे उत्कर्ष ने भी बहुत सुंदर अभिनय किया है। जो नई लड़की है वह भी बहुत अच्छी है। यह फिल्म देख कर सभी के मन में राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना उजागर हो जाती है। फिल्म में हमारे मुस्लिम भाइयों के प्रति जो भाईचारा दिखाया गया है, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी