स्वरा भास्कर ने किया हिजाब का समर्थन तो ट्रोलर्स ने ढूंढ ली 'हॉट तस्वीरें', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (12:46 IST)
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद देश भर में फैल चुका है। इस मुद्दे पर हरकोई अपनी राय रख रहा है। कोई शिक्षण संस्थानों में हिजाब का समर्थन कर रहा है तो कोई इसका विरोध कर रहा है। इस मामले में बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

 
स्वरा भास्कर ने हिजाब का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उन्होंने हिजाब विवाद को महाभारत में हुए द्रोपदी चीर हरण से जोड़ दिया था। लेकिन एक्ट्रेस को ये करना भारी पड़ गया और वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स ने स्वरा भास्कर की शार्ट ड्रेस में हॉट तस्वीरें भी ढूंढ ली। 
 
एक यूजर ने स्वरा भास्कर को ट्रोल करते हुए उनकी एक शॉर्ट ड्रेस में तस्वीर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'दोस्तों ये स्वरा भास्कर हैं, जो कि हिजाब की वकालत कर रही हैं।' हर बार कि तरह स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 
 
स्वरा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, हां, ये मैं हूं... बम लग रही हूं, शुक्रिया। मेरी ये तस्वीर शेयर करने और दुनिया को याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं भी एक हॉटी हूं। मैं महिलाओं के कपड़े चुनने के अधिकार की वकालत कर रही थी... समझ रही हैं ना, 'चॉइस'- कोई नहीं आप रहने दो...आप करो स्लटशेम किसी और को- उसमें भी फेल।
 
बता दें कि स्वरा भास्कर ने हिजाब के समर्थन में ट्वीट किया था, 'महाभारत में द्रौपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे, और सभा में बैठे जिम्मेदार, शक्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे.. ऐसे ही आज याद आया।'
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी